0 पर OUT होने पर आगबबूला हुए विराट कोहली, VIDEO

Ranjana Pandey
1 Min Read

भारत और न्यूजीलैंड सीरीज एक बार फिर अंपायरिंग को लेकर सुर्खियों में है। इस बार मामला विराट कोहली के विकेट का है। एजाज पटेल की गेंद पर कोहली को LBW आउट करार दिया गया। उन्होंने DRS लिया, पर फैसला उनके पक्ष में नहीं गया। इस पर कोहली बेहद नाराज नजर आए और उन्होंने गुस्से में अपना बैट बाउंड्री लाइन पर पटक दिया।

80 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद भारत ने इसी स्कोर पर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा का विकेट खो दिया था। इसके बाद कैप्टन विराट कोहली क्रीज पर आए। उनके सामने बॉलिंग कर रहे थे एजाज पटेल। एजाज ने अपनी एक बॉल पर कोहली के खिलाफ LBW की अपील की। सामने खड़े अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट करार दिया।

https://twitter.com/Diptiranjan_7/status/1466694016125313025?s=20


इसके बाद कोहली ने DRS लिया। रीप्ले में गेंद पहले बैट से टकराती नजर आ रही थी, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे सीधे पैड पर टकराता हुआ समझा। कोहली को आउट करार दे दिया गया। कोहली इस फैसले से बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने पवेलियन की तरफ जाते वक्त गुस्से में अपना बैट बाउंड्री लाइन पर पटक दिया।,

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *