कल चेन्नई और बैंगलुरु के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ. जिसमें बैंगलुरु 156/6 पर रुक गई, और चेन्नई ने बड़ी आसानी से 157/4 का स्कोर बनाकर धमाकेदार जीत हासिल कर लिया. जिसके बाद आज 36वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दोपहर 3:30 बजे शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. इस रोमांचित मैच के बाद आज ही शारजाह में 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और हैदराबाद (SRH) के बीच 7:30 बजे खेला जाएगा.
अबतक के रिकॉर्ड:
दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। हैदराबाद ने 12 तो पंजाब ने सिर्फ पांच मुकाबले जीते हैं।
पंजाब किंग्स:
केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद आखिरी ओवर में जीता हुआ मैच गंवा बैठी थी। राजस्थान से मिली इस करीबी हार ने टीम को बड़ा झटका दिया था और एक बार फिर से उसके मैच खत्म करने की काबिलियत पर सवाल उठने लगे। हालांकि बात करें टीम के प्रदर्शन की तो कप्तान राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की थी जबकि गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट चटकाए थे, वहीं अनुभवी मोहम्मद शमी भी काफी सफल रहे थे। ऐसे में टीम अपनी पुरानी गलतियों को सुधारते हुए मैच को पहले खत्म करने की कोशिश करेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद:
केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम आठ में से सात मुकाबले हारी है और दो अंकों के साथ अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। हैदराबाद के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचना लगभग मुश्किल है, हालांकि टीम यहां बाकी के मुकाबले जीतकर उलटफेर जरूर करना चाहेगी। पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही लय में नहीं दिखी। अब पंजाब के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद को अपने स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कप्तान केन विलियमसन से बल्लेबाजी जबकि अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान से गेंदबाजी में एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
पंजाब किंग्स प्लेइंग-XI…
लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, आदिल राशिद, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग-XI…
डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडे, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा