एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित, विराट कोहली और केएल राहुल की हुई वापसी

By Ranjana Pandey

Published on:

आगामी 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में विराट कोहली की वापसी हुई है। इनके अलावा लम्बे समय से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल भी लौटे हैं।दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण टीम में नहीं चुने गए हैं।भारतीय टीम पर एक नजर डालते हैं।

एशिया कप के लिए भारतीय दल

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। स्टैंडबाई: अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर।

ग्रुप-A में शामिल है भारत

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-A में रखा गया है जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप-B में शामिल किया गया है।भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप-A में तीसरी टीम क्वालीफायर के जरिए तय होगी।बता दें UAE, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग की टीमें क्वालीफाईंग राउंड में आपस में खेलेंगी और इसमें से कोई एक टीम ग्रुप-A में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकेगी।

Ranjana Pandey

Leave a Comment