सिवनी: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि सिवनी विकासखंड के अंतर्गत जन जातीय कार्य विभाग के चंदनवाड़ा स्थित आदिवासी कन्या आश्रम के बच्चे तथा ईपीईएस शाला बिहिरिया का छात्र मध्यान्ह भोजन करने के कारण बीमार नहीं हुए थे।
सीईओ विजय नवजीवन पवार ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग सिवनी में पदस्थ सुश्री पूजा उइके, क्षेत्र संयोजक द्वारा की गई जांच में पाया गया कि छात्रायें आदिवासी कन्या आश्रम चंदनवाडा में अध्ययनत है। जांच के दौरान पाया गया कि 23 जुलाई 2024 को अतिवृष्टि होने के कारण सामान्य अवकाश घोषित किया गया। अवकाश होने के कारण मध्यान्ह भोजन नहीं बनाया गया। बच्चों के बीमार होने का कारण मध्यान्ह भोजन नहीं है।
वहीं सिवनी विकासखंड के ईपीईएस शाला बिहिरिया का छात्र पंकज जंघेला के बीमार होने पर बीआरसीसी सिवनी श्री कपिल बघेल द्वारा जांच कराई गई। जहां जांच उपरांत पाया गया कि ईपीईएस शाला बिहिरिया का छात्र पंकज जंघेला जो कि कक्षा 07 में अध्ययनरत है तथा बीमार होने पर उसे जिला अस्पताल में 24 जुलाई 2024 की शाम 06 बजे इलाज हेतु भर्ती कराया गया।
जांच रिपोर्ट अनुसार चिकित्सक ने बताया कि बच्चे को पित्ताशय में पथरी एवं जलोधर बीमारी की शिकायत पहले से ही है। बताया गया कि पंकज जंघेला की बीमार होने का कारण मध्यान्ह भोजन नहीं है।