रायपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों के परिचालन को रेलवे 30 जून तक रेलवे ने किया रद्द

Ranjana Pandey
2 Min Read

डेस्क।राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली चार ट्रेनों के परिचालन को रेल्वे ने 30 जून तक रद्द कर दिया है बता दे की 13 मई से कैंसिल चल रहे लोकल ट्रेनें सिर्फ 2 दिन चलकर रेलवे ने फिर से सभी मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 30 जून तक रद्द कर देने का आदेश जारी कर दिया है।


बता दे की मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण रायपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली सभी मेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा रायपुर से गुजरने वाली ऐसी चार ट्रेन है जिन का परिचालन मुख्य रूप से रद्द हो गया है मेमू स्पेशल ट्रेन 3 से 30 जून तक के लिए कैंसिल हो गई है

रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर एवं छिंदवाड़ा-इतवारी, झारसुगुड़ा गोंदिया के मध्य चलने वाली 4 जोड़ी मेमू/ पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-


1)08119 इतवारी-छिंदवाड़ा, दैनिक पैसेंजर स्पेशल 3 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी।
2)08705/रायपुर-डोंगरगढ़-दैनिक मेमू स्पेशल 03 से 30 जून तक रद्द रहेगी।
3)08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर दैनिक मेमू स्पेशल 03 से 30 जून तक रद्द रहेगी।
4)08709 रायपुर-डोंगरगढ़-दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 29 जून 2021 तक रद्द रहेगी।
5)08710 डोंगरगढ़-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशल 04 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी।
6)08861गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल दिनांक 3 से 29 जून, 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी ।
7)08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल दिनांक 4 से 30 जून, 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी

Also read- https://khabarsatta.com/religion/learn-ways-to-please-lord-bhairav-baba-on-kalashtami/

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *