Sidharth Malhotra Kiara Advani wedding: फिल्म जगत के दिग्गज कलाकारों में शुमार कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधने वाले है. कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी राजस्थान में होगी. कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के लिए जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace Jaisalmer) पूरी तरह से सजकर तैयार हो गया है.
कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के लिए मेहमानों का आवागमन शुरू हो गया है. कियारा-सिद्धार्थ की शादी सबसे ज्यादा तो होटल सूर्यगढ़ (Suryagarh Palace Jaisalmer) की वजह से ज्यादा चर्चा में है. हालाँकि यह होटल शुरू से ही देश विदेश की हस्तियों की शादी और पार्टियों का गवाह रह चुका है. यही नहीं इस होटल में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.
- Advertisement -
सूर्यगढ़ होटल की बात करें तो यह शाही होटल अपनी ख़ूबसूरती के लिए ज्यादा प्रसिद्द है. इस होटल के चारो तरफ लगभग 10 किलोमीटर तक किसी भी प्रकार का कोई व्यक्ति लोग नहीं रहते. चारों तरफ रेतीला मैदान राजस्थान की ख़ूबसूरती इस होटल से दिखाता है. इस होटल में एक रात बिताने का किराया 2 लाख रुपये तक है.
सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर की बात करें तो इस एक पैलेस के अन्दर ही 2 शाही हवेलियां भी है. इस होटल के अन्दर और बहार दोनों तरफ ही राजस्थान के रंग इस होटल में चार चाँद लगा देते है. सुंदर नक्काशी के साथ खुले गार्डन और मेहमानों के लिए शाही इंतजाम इसकी भव्यता में चार चांद लगा देते हैं.
- Advertisement -
तीन कैटेगरी में बंटा है सूर्यगढ़ होटल
इस होटल को अलग अलग तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसमे एक दिन का किराया 20 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है. बेस कैटेगरी के कमरों का किराया 20 से 25 हजार रुपये तक है. वहीं, सुइट कैटेगरी के कमरों का किराया 18 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक है.
इसके अलावा होटल में दो प्रकार के हवेली भी मौजूद हैं, जिसमें जैसलमेर हवेली और थार हवेली शामिल हैं. इसमें जैसलमेर हवेली में रुकने का एक दिन का किराया 1 लाख रुपये तक है. वहीं, थार हवेली में एक दिन रुकने का किराया 2 लाख रुपये तक है.