Asaram Bapu Successor Name: आसाराम बापू जिनकी उम्र अभी 81 साल है. आसाराम बापू को सूरत (Surat) की एक महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा सुना दी है. इसके साथ ही अप्रैल 2008 में जोधपुर कोर्ट ने भी आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा सुने है. जिसके बाद से ही आसाराम बापू को जोधपुर जेल में रखा गया है.
सिर्फ आसाराम बापू ही नहीं बल्कि उनके साथ आसाराम बेटा नारायण साईं (Narayan Sai) भी उम्रकैद की सजा काट रहा है. एक वो समय था जब आसाराम एक एक आश्रम में हर समय भीड़ लगी रहती थी.
- Advertisement -
जानकारी के अनुसार 4 दशकों में 2 बार मिली उम्रकैद की सजा मिलने वाले आसाराम ने लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का खुदका बहुत बड़ा साम्राज्य खड़ा किया था. जबसे आसाराम जेल में अपनी सजा काट रहा है तबसे ही आसाराम की एक वारिस देश-विदेश में मौजूद उनके आश्रमों को संभाल रही है, आइए इसके बारे में जानते हैं.
आसाराम बापू की वारिस कौन है?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आसाराम के 10 करोड़ के साम्राज्य का वारिस कोई और नहीं है. बल्कि आसाराम की बेटी है. आसाराम की बेटी की बात करें तो आसाराम की बेटी का नाम भारती देवी (Bharti Devi) है. शुरू से ही आसाराम की बेटी को ‘श्रीजी’ और ‘भारतीश्री’ कहते हैं. आसाराम के ट्रस्ट का नाम संत श्री आसाराम ट्रस्ट है जो वर्षों पहले बना था. जिसका हेडक्वार्टर देश के गुजरात राज्य के अहमदाबाद में है.
- Advertisement -
भारती देवी भी आई थी सुर्खियों में?
वर्ष 2004 से आसाराम का नाम आध्यात्म की दुनिया में चरम पर पहुँच चूका था. भारत में जो भी किसी भी प्रकार के आध्यात्मिक आंदोलन होते थे उनमे खुद आसाराम की जगह उनका बेटा नारायण साईं रहता था. इसी साल में आसाराम की बेटी भारती देवी की भी आध्यात्मिक मंच पर एंट्री हुई थी. सत्संग में वो भी अपने पिता आसाराम के साथ नजर आने लगी थीं. आसाराम के अनुयायियों के बीच उनका भी प्रभाव बढ़ने लगा था.
आसाराम की बेटी भारती देवी जो लाइमलाइट से रहती हैं दूर
भारती देवी जो आसाराम की बेटी है वह लाइमलाइट से शुरू से ही दूर रही है. अत्यधिक कार्यक्रमों और प्रोग्राम्स में आसाराम और नारायण साईं का नाम ही रहा करता था. उल्लेखनीय है कि जेल में बंद होने के बावजूद बड़ी संख्या में आसाराम के देश-दुनिया में फॉलोअर्स हैं.
- Advertisement -
आपको बता दें कि भारती देवी का जन्म 15 दिसंबर 1975 को हुआ था. उन्होंने कम उम्र में ही दीक्षा ले ली थी. दावा किया जाता है कि भारती देवी ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. लंबे समय से वो आसाराम के आश्रम को संभाल रही हैं.