Akshay Kumar की फिल्म लक्ष्मी का जलवा विदेशों में भी, विदेशों में Laxmii के नाम जुड़ा रिकॉर्ड

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

laxmii movie ott box office

नई दिल्ली: जैसा की आप जानते है इस वर्ष 2020 की अत्यधिक बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Films) में से एक Akshay Kumar और Kiara Advani की फिल्म ‘लक्ष्मी (Laxmii)’ बीते दिन डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज हो चुकी थी. अक्षय कुमार और kiara advani की फिल्म लक्ष्मी ने OTT स्ट्रीमिंग के साथ ही अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करने की शुरुवातकर दी है. आपको बता दें की इस फिल्म ने रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर अन्य बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर द्वारा निर्धारित सभी पिछले रिकॉर्ड्स को लक्ष्मी फिल्म ने ड़ दिया है, यह फिल्म अब डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी के लिए सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है.

‘लक्ष्मी’ का Worldwide Collection

Akshay Kumar & Kiara Advani की फिल्म लक्ष्मी को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद किया जा रहा हैऔर इसकी अच्छी कमाई हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के वीकेंड पर हुए वर्ल्डवाइड कलेक्शन को ट्वीट के मध्यम से शेयर किया है. लक्ष्मी ने रिलीज के एक हफ्ते के अन्दर यूएई (UAE) में 1.46 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. तो वहीं वीकेंड पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 70.48 लाख, फिजी में 17.16 लाख और न्यूजीलैंड (New Zealand) में 42.38 लाख का कलेक्शन किया है.

विदेशों में रिलीज हुई फिल्म

इस फिल्म को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी के साथ-साथ यूएई में भी रिलीज किया गया था. वीकेंड पर इस फिल्म का कलेक्शन ठीकठाक रहा है. मार्च 2020 से अभी तक विदेशों में रिलीज होने वाली लक्ष्मी पहली फिल्म है. सिनेमाघरों की उपलब्धता के हिसाब से यह फिल्म ठीक कमाई कर रही है.  

ट्रांसजेंडर की कहानी है ‘लक्ष्मी’

आपको बता दें कि ‘लक्ष्मी’ एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसके सिर पर एक ट्रांसजेंडर के भूत का साया है. राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी के साथ आयशा रजा मिश्रा, शरद केलकर, तरुण अरोरा, अश्विनी कालसेकर, मनु रजा चड्ढा, राजेश शर्मा जैसे लोग मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment