Home » ज्योतिष और वास्तु » क्या आप भी चाहते हैं सौभाग्य बढ़ाना, तो अपनाएं ये आसान फेंगशुई टिप्स

क्या आप भी चाहते हैं सौभाग्य बढ़ाना, तो अपनाएं ये आसान फेंगशुई टिप्स

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

डेस्क।वास्तुशास्त्र की तरह ही फेंगशुई भी विशेष महत्व रखता हैं फेंगशुई में वास्तुदोष दूर करने और गुडलक बढ़ाने के कई उपाय बताए गए हैं इन उपायों से सौभाग्य बढ़ता है जीवन में सुख शांति आती हैं फेंगशुई उपाय बहुत ही सरल और कारगर होते हैं तो आज हम आपके फेंगशुई के कुछ ऐसे ही आसान टिप्स बताएंगे जिनसे आपके जीवन में समृद्धि आएगी और गुडलक बढ़ेगा, तो आइए जानते हैं।

फेंगशुई में कछुआ शुभ माना गया है घर या आफिस की उत्तर दिशा में धातु का कछुआ रखने से सौभाग्य बढ़ता है और हर काम में सफलता भी मिलती हैं ध्यान रखें कि जब भी घर में कछुआ रखें तो उसका मुंह अंदर की ओर ही होना चाहिए।
घर के मेन गेट पर विंडचाइम लटकाने से घर में सुख समृद्धि आती हैं विंडचाइम से निकलने वाली आवाज से आस पास की नकारात्मकता दूर हो जाती हैं। तीन टांगों वाला मेंढक लकी माना गया हैं घर के मुख्य द्वार के पास या उत्तरी हिस्से में तीन टोंगों वाला मेंढक रखने से सुख समृद्धि बनी रहती हैं और कभी भी धन की कोई कमी नहीं होती हैं।


बैम्बू प्लांट यानी बांस के पौधे को फेंगशुई में बहुत ही शुभ माना गया है घर में बांस के पौधे रखने से सुख समृद्धि आती हैं घर के पूर्वी हिस्से में बैंबू प्लांट रखने से गुडलक बढ़ता हैं। चायनीज ड्रैगन को बहुत शक्तिशाली माना जाता हैं।

फेंगशुई के अनुसार यह गुडलक और सुरक्षा का प्रतीक होता हैं घर की पूर्वी दिशा में डैग्रन की मूर्ति व तस्वीर रखने से सुख समृद्धि आती हैं। लाफिंग बुद्धा खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक माना जाता हैं घर के मुख्य कमरे में लाफिंंग बुद्धा रखने से घर में सुख शांति बनी रहती हैं और धन में भी वृद्धि होती हैं।

Also read- https://khabarsatta.com/india/galwan-ke-balwan-completes-one-year-of-martyrdom-of-20-indian-warriors-against-china-galwan-valley/

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook