Black Fungus Infection: भोपाल-इंदौर में ब्लैक फंगस इंफेक्शन, मिले 60 से अधिक मरीज

Shubham Rakesh
3 Min Read

भोपाल: Black Fungus Infection : प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आयी है वही अब दूसरी तरफ अब भोपाल और इंदाैर में भी कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगल इंफेक्शन का खतरा सामने आ गया है। दिल्ली महाराष्ट्र और गुजरात के बाद अब प्रदेश के भोपाल में इंदौर में भी संक्रमण में मामले सामने आये है|

दरअसल काेराेना के इलाज में उपयोग स्टेराॅइड और एंटीबायाेटिक दवाओं का हाईडाेज कमजाेर राेग प्रतिराेधक क्षमता वाले मरीजाें काे ब्लैक फंगस (Mucormycosis) संक्रमण दे रहा है। 

बीते 10 दिन में भोपाल के अस्पतालाें में ब्लैक फंगस के करीबन 50 मरीज मिले हैं। इनमें से एक मरीज की आंख और दूसरे के जबड़े की सर्जरी की गयी है। इसके साथ ही इंदाैर में भी ब्लैक फंगस के लगभग 11 मरीज मिले हैं, जिनमें से दाे की आँखों की सर्जरी कर निकाली जाएंगी।

एम्स भाेपाल के डेंटिस्ट्री डिपार्टमेंट के एसाेसिएट प्राेफेसर डाॅ. अंशुल राय के अनुसार ब्लैक फंगस का संक्रमण राइजोपस और म्यूकर नामक फंगस के शरीर में पहुंचने के कारण हाेता है। यह नाक और मुंह के रास्ते छाेटे-छाेटे कणों (स्पाेर) के रूप में शरीर में पहुंचता है।

संक्रमण की शुरुआत सायनस से हाेती है, जाे समय रहते इलाज नहीं मिलने पर ब्रेन तक काे संक्रमित कर देता है। उन्हाेंने बताया कि बीते 10 दिन में काेविड पाॅजिटिव और काेविड रिकवर 7 मरीजाें में ब्लैक फंगस का संक्रमण मिला है। इनमें से एक मरीज के जबड़े की सर्जरी करना पड़ी। इनमें डेनीशिया डेंटल हाॅस्पिटल 21 बंसल हाॅस्पिटल 12 हमीदिया अस्पताल 04 नाेबल हाॅस्पिटल 04 एम्स 07 पॉलीवाल 02 में ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं

ब्लैक फंगस के लक्षण

चेहरे के एक हिस्से में सूजन और आंखाें का बंद हाेना। नाक बंद हाेना। नाक के नजदीक सूजन, मसूड़ाें में सूजन, पस पड़ना, दांताें का ढीला हाे जाना। तालू की हड्डी का काला हाे जाना। आंखें लाल हाेना। उनकी राेशनी कम हाेना। मूवमेंट रुकना। 

सर्जरी ही इसका एकमात्र इलाज

डाॅ. अंशुल राय के अनुसार ब्लैक फंगस  से पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए संक्रमित हिस्से काे निकालना ही बीमारी का एकमात्र इलाज है। ब्लैक फंगस  से संक्रमित हिस्से काे नहीं निकालने पर वह रक्तवाहिकाओं का ब्लड नहीं पहुंचने देता जिससे संक्रमण बढ़ता रहता है तथा इससे मरीज की माैत तक हाे सकती है।

काेराेना के उन मरीजाें काे ब्लैक फंगस के संक्रमण का खतरा ज्यादा है, जाे घर पर ऑक्सीजन सपाेर्ट पर इलाज ले रहे हैं। इसकी वजह संबंधिताें द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर के ह्यूमिडिफायर ( Humidifier) में सामान्य पानी का उपयाेग करना है। अस्पतालाें के ह्यूमिडिफायर ( Humidifier) में सलाइन वाटर का उपयाेग किया जाता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *