सिवनी : कथा वाचक शेलेन्द्र कृष्णा शास्त्री पहुचे प्राचीन श्री हनुमान घाट

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी : प्राचीन हनुमान घाट वास्तव मैं पर्यटन और आस्था का केन्द्र बिंदु होगा आप समाजिक कार्यकर्ताओं कि मेहनत अवश्य सार्थक होगी मैं भी इसके जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण मैं सहभागी रहकर हर संभव सहयोगरत रहूँगा -बाल संत शेलेन्द कृष्ण शास्त्री
0-सिवनी कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कि अभिनव पहल दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु स्वच्छ सिवनी -स्वस्थ सिवनी -सुन्दर सिवनी कि नई इबारत क़ो गढ़ा -लक्ष्मी कश्यप

सिवनी )-सिवनी मैं जब जब आता हूँ तो सिवनी कि हृदय स्थल दलसागर सरोवर कि प्रकृति सौंदर्यता क़ो देख मन भोर विभोर होता हें आज जब प्राचीन श्री हनुमान घाट , सोमवारी चोक , भेरौगंज मैं आने का अवसर के साथ जब दलसागर कि सौंदर्यता का इस घाट से अवलोकन किया इसकी अदुतीय सौंदर्यीता के लिऐ शब्द नहीं हें बहुत हि प्रसन्नता और गर्व कि बात हें कि प्राचीन श्री हनुमान घाट के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार के लिऐ जब जगत गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती महाराज जी का सानिध्य आशीर्वाद प्राप्त हें तो अवश्य हि ये रमणीय धार्मिक स्थल के साथ आस्था का केन्द्र स्थापित होगा साथ हि विसर्जन घाटों मैं आस्थाओ का पुण्य रहस्य होता हें जहाँ हमारे ग्रंथो मैं नदी , सरोवर पर स्थित घाटों का अनन्य उल्लेख मिलता हें ये विशाल काय जल भुम्भ सिवनी के लिऐ गौरव शाली हें

मैं जिला प्रशासन और सिवनी कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक क़ो शुभ मंगल शुभकामनाए आशीर्वाद देता हूँ कि इस जल कुंभ दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण के पहलू पर किये जा रहे कार्य सिवनी के लिऐ ऐतिहासिक रहेंगे साथ हि उन्होने सामाजिक कार्यकर्ताओं और भूतपूर्व एन .सी .सी .के केडेट व समाजिक संघटनों क़ो जो अदुतीय सहयोग देकर उनके कार्य का मनोबल कड़ाया वाकई अभिनंदन योग्य हें मेरे शिष्य लक्ष्मी कश्यप कि सादगी जीवन के कारण हि मुझे इस घाट मैं आने के लिऐ प्रेरित किया उनकी ईसी भावना से हर राजनेतिक , समाजिक और पत्रकार बंधु , समाजिक संघठनों व नागरिकों का जो सहयोग उनको और उनकी टोली क़ो दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण मैं सहयोग के लिऐ भी मैं सभी सहयोगियों का अभिनंदन आशीर्वाद देता हूँ और सभी से इस कार्य मैं बड़ चढ़कर सहयोग देने कि अपील करता हूँ

मैं मध्यप्रदेश सरकार से से भी दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के लिऐ अपने स्तर पर इसके लिऐ प्रयत्नशील रहूँगा लक्ष्मी कश्यप भोपाल आकार अपनी कार्ययोजना क़ो मुझ से अवगत कराकर मैं संबधित मेरे शिष्यों जो मध्यप्रदेश सरकार और शासन व विभिन्न संघटनों से जुड़े हें उनसे सहयोग कि पहल का ध्यान आकर्षण कराकर इसके विकास रथ क़ो अग्रसर करूंगा

प्राचीन श्री हनुमान घाट मैं लड्डू गोपाल के साथ पधारे बाल संत शेलेन्द कृष्णा शास्त्री जी , जीवन सनोडिया , श्रीमती विभा दीक्षित , लक्ष्मी कश्यप , जुगल किशोर कश्यप “शास्त्री “अन्य स्वजन उपस्थित थे
सूचनार्थ /निवेदनकर्ता
लक्ष्मी कश्यप
समाजिक कार्यकर्ता

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment