- बिजुआ के बल्ले के कहर से बाबा 11 सुपर 8 में
- ग्रीन सिटी एवं बाबा 11 ने जीते मैच।
सिवनी प्रीमियर लीग एसपीएल का छठवां दिन सिवनी की जानी-मानी टीम बाबा इलेवन के नाम रहा बाबा इलेवन ने रैपिड एवं नन्नू 11 पर शानदार जीत हासिल कर सुपर 8 में जगह बनाई छठवें दिन का पहला मैच ग्रीन सिटी के नाम रहा जिसमें वेर्टन्स ग्रुप में फोरविलेज सद्भाव टीम काफी शानदार मैच खेलते हुए ग्रीन सिटी से परास्त हुई।
आज छटवे दिन spl प्रतियोगिता के मंच में सिवनी ही नहीं मध्य प्रदेश के जाने-माने क्रिकेटर और महाराष्ट्र के क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा रहा महाराष्ट्र से क्रिकेट से जुड़े व्यवसायी राजेंद्र यादव जी शानू खान अपनी टीम के साथ SPL आयोजको का हौसला बढ़ाने सिवनी पहुंचे वही महाकाल 11जो ओपन वर्ग में खेल रही थी इस टीम से महाराष्ट्र के पुलिस फोर्स के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन सिवनी के मिशन स्कूल ग्राउंड में दिखाया।
सिवनी की सबसे बड़ी प्रतियोगिता सिवनी प्रिमियर लीग के प्रमुख क़ाबिज़ खान, नरेंद्र ठाकुर, सल्लू अग्रवाल ,अखिलेश खेड़ीकर ,बाबा पांडे ,एवं आयोजन समिति के समस्त सदस्यों ने महाराष्ट्र आमंत्रित समस्त खिलाड़ियों को क्रिकेट जगत से जुड़े हुए महानुभाव का सम्मान व स्वागत किया ठाकुर नरेंद्र गुड्डू आयोजन समिति अध्यक्ष एवं संयोजक क़ाबिज़ ने सभी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया वही दर्शकों ने आज के चारों मैच का भरपूर आनंद उठाया
आज पहला मैच फ़ॉर विलेज और ग्रीन सिटी के मध्य खेला गया इसमें ग्रीन सिटी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 112 रन बनाएं ग्रीन सिटी की ओर से एहसान ने 59 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी और फोर विलेज 10 ओवरों में मात्र 81 रन बना पाई ।
आज का दूसरा मैच नन्नू 11 और कुरई के के मध्य खेला गया जिसमें कुरई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए कुरई की ओर से आकाश में शानदार 62 रन बनाए लक्ष्य पीछा करने उतरी नन्नू इलेवन ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया नन्नू की ओर से अंकित ने 24 रन बनाए ।
आज का तीसरा मैच बाबा 11 और रेपीड 11के मध्य खेला गया जिसमें बाबा इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 189 रन 3 विकेट खोकर बनाएं बाबा की ओर से बिजुआ ने शानदार 105 रन बनाए और सुनील ने 66 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेपिड 11 के द्वारा मात्र 53 रन पर ही सिमट गई इस मैच में मैन ऑफ द मैच बिजुआ रहे ।
आज का चौथा मैच बाबा इलेवन और नन्नू के मध्य खेला गया जिसमें बाबा इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए बाबा की ओर से बिजुआ ने 49 रन बनाए लक्ष्य प्राप्त करने उतरी नन्नू इलेवन ने मात्र 80 रन बना पाई बाबा इलेवन की ओर से बिजुआ ने 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।
संयोजक क़ाबिज़ खान ने जानकारी दी कि 27 दिसम्बर को आखिरी क्वालीफायर मैच खेला जाएगा जिसमे राजेन्द्र 11, ट्राईवल 11,साईं स्पोर्ट्स एवं एसएससी टीमे आपस मे मैच खेलेंगी।
वही वेर्टन्स वर्ग में फोर विलेज औऱ बॉयज क्लब आपस मे अपना दूसरा लीग मैच खेलेंगी ये मैच सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा।।