सिवनी / अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र किसानों को 06 हजार प्रदान किये जाते हैं। शासन के निर्देशानुसार मार्च 2025 के उपरांत फार्मर आईडी वाले पात्र किसानों को ही योजना के लाभ की पात्रता रहेगी। अत: जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी किसानों से अपनी फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही पूर्ण कराने की अपील की गई है।
उल्लेखनीय है कि जिले के 02 लाख 88 हजार 729 पात्र किसानों में से 01 लाख 75 हजार 151 किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। आज दिनांक को 01 लाख 13 हजार 578 किसान अब भी शेष हैं।
फार्मर रजिस्ट्री का उद्देश्य :-
प्रदेश में समस्त भूधारियों के आधार लिंक्ड रजिस्ट्री तैयार करना है जिसमें भूधारियों को एक अनन्य फार्मर आईडी प्रदान किया जाएगा।
- भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है, दिसंबर 2024 के उपरांत केवल फार्मर आईडी उपलब्ध होने पर ही योजना का लाभ हितग्राहियों को प्राप्त हो सकेगा।
- योजनाओं का नियोजन लाभार्थियों का सत्यापन, कृषि उत्पादों का सुविधाजनक विपणन।
- प्रदेश के समस्त कृषकों को राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगम एवं पारदर्शी तरीके से प्रदान करने हेतु लक्ष्य निर्धारण एवं पहचान।
- किसानों के लिए कृषि ऋण एवं अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए कृषि सेवाओं की सुगमता।
- विभिन्न विभागों द्वारा डाटा का बेहतर उपयोग।
फार्मर रजिस्ट्री के लाभ :-
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता की शर्त पूर्णता के साथ हितग्राहियों को लाभ प्राप्त करने में सुगमता।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सैचुरेशन।
- फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने में सुगमता।
- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों के पंजीयन में सुगमता
- विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु बार-बार सत्यापन की आवश्यकता नहीं।
सिवनी में कहाँ होगी फार्मर रजिस्ट्री
सिवनी जिले के किसानों को फार्मर आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड और खसरा नंबर की आवश्यकता होगी. किसान अपना आधार और खसरा नंबर साथ लाकर अधिकृत सीएससी सेंटर शुभम कंप्यूटर्स जो किछिंदवाड़ा चौक, कैनरा बैंक की दूसरी ब्रांच के सामने स्थित है यहाँ आकर अपनी फार्मर आईडी बनवा सकते है।