Balaghat Bharveli Khadan News: मध्य प्रदेश के बालाघाट में शनिवार को भरवेली खदान (Bharveli Mine) में पत्थर की बड़ी प्लेट ढहने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात हुआ, जब मजदूर खदान में ड्रिलिंग कर रहे थे। दोनों को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मृतकों की पहचान खिलेश उइके और मज़हर बेग के रूप में हुई है। वे बालाघाट में भरवेली खदान की 13वीं परत पर काम कर रहे थे, जिसे भारत में मैंगनीज की सबसे बड़ी खदान माना जाता है।
परिवारों ने एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की
शनिवार को जिला अस्पताल में मजदूरों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और मृतकों के बच्चों की शिक्षा की मांग की। मृतकों के परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया, जिसके बाद बालाघाट के एसडीएम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, भरवेली, कोतवाली और एसडीएम बालाघाट गोपाल सोनी मौके पर पहुंचे और मामले का संज्ञान लिया।
बालाघाट विधायक ने खदान अधिकारियों की लापरवाही की निंदा की
बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात की। उन्होंने खदान अधिकारियों और सुपरवाइजर पर लापरवाही का आरोप लगाया।