Home » सिवनी » सिवनी: जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर, 28 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे FM RELAY STATION का उद्घाटन

सिवनी: जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर, 28 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे FM RELAY STATION का उद्घाटन

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, April 23, 2023 12:40 AM

modi-dhal-singh-bisen
सिवनी: जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर, 28 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे FM RELAY STATIO का उद्घाटन
Google News
Follow Us

सिवनी: सिवनी जिलेवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, वर्षों से इन्तजार हो रहे रेडियो एफएम स्टेशन का आगामी 28 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे. सांसद ढाल सिंह ने बताया कि पीएम मोदी आगामी 28 अप्रैल को सिवनी समेत 91 रेडियो एफएम स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.

सिवनी बालाघाट सांसद ढाल सिंह बिसेन ने भी जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28 अप्रैल 2023 को सुबह 11:00 बजे सिवनी शहर में स्थापित बहुप्रतिक्षित #FM_RELAY_STATION सहित देश के 91 एफएम रिले स्टेशनों का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी द्वारा किया जाएगा।

आगामी 28 अप्रैल से ही लोग रेडियो एफएफ पर 100.1 चैनल पर रेडियो पर लगातार प्रसारित होने वाले गाने व समाचार का आनंद उठा पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेडियो एफएम स्टेशन का उद्घाटन वर्चुअल ही करेंगे.

दूरदर्शन विभाग से जब विषय पर अधिक जानकारी जुटानी चाही गयी तो दूरदर्शन विभाग द्वारा बताया गया कि लगभग 10 से 15 किमी की दूरी तक लोग रेडियो पर संगीत के साथ इसमें प्रसारित होने वाली जानकारी, खबरें आसानी से सुन पाएंगे.

सिवनी: जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर, 28 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे FM RELAY STATIO का उद्घाटन

कोरोना ने बिगाड़ा था खेल – 2020 में हो गयी होती शुरुवात

साल 2020में सिवनी जिले में रेडियो एफएम की शिरुवात के लिए जरूरी उपकरण आने वाले थे. पर उपकरण आने से पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण आगया जिसकी वजह से उपकरण उस समय सिवनी नहीं पहुँच पाए थे. कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार दुसरे वर्ष भी कायम रहा और रेडियो स्टेशन का काम थम गया।

जैसे ही साल 2022 में देश वासियों को कोरोना विरुसा संक्रमण के प्रकोप से आजादी मिली वैसे ही सभी रुके कामों की शुरुवात हुई और उपकरण जिले में पहुंचे, बीते कुछ समय से लगातार ही उपकरणों का परिक्षण किया जा रहा था जिसके बाद अब आगामी 28 अप्रैल को पीएम मोदी रेडियो ऍफ़एम स्टेशन का उद्घाटन कर शुरुवात करेंगे.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment