सिवनी, धारनाकला (एस. शुक्ला): सिवनी जिले के पुलिस थाना बरघाट के अन्तर्गत ग्राम घीसी मे दिन रात आए दिन लडाई झगडे से त्रस्त कलयुगी पिता ने अपने ही पुत्र के उपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. कलयुगी पिता ने अपने पुत्र पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया.
इस दर्दनाक घटना में पुत्र महेश का शरीर लगभग 75 प्रतिशत जल गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय रिफर भी कर दिया गया है. घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश एवं उसके पिता बैसाखू उइके के बीच घरेलू कार्य को लेकर विवाद होते रहते थे.
इस घरेलु विवाद में अक्सर स्तिथि मारपीट मे भी बदल जाती थी. बीती रात्री मे भी घर के गाय बैल बांधने को लेकर बाप बेटे के बीच विवाद हुआ था जिससे त्रस्त पिता ने तैयारी के साथ पेट्रोल लाकर रख लिया था. अगले दिन यानी आज शराब के नशे मे पिता पुत्र के बीच मे फिर विवाद उत्पन्न हो गया.
विवाद इतना बढ़ा कि जिससे पिता ने बाटल मे लाए गए पेट्रोल को पुत्र महेश के उपर डालते हुए माचिस की तीली से आग लगा दी
बरघाट पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुऐ आरोपी पिता बैसाखू पर अपराध कृमाक 188 धारा 307 आइ पी सी के तहत बैसाखू को जेल भेज दिया है.