Satta King Ka Malik Kaun Hai: Satta King: भारत में चलने वाले सट्टा किंग (Satta King) का मालिक कौन है, यहां मिलेगी पूरी जानकारी : भारत में सट्टा का कारोबार बहुत तेजी से दशकों पहले से चल रहा है, हर कोई ये जरूर जानना चाहता होगा की आखिर इस सट्टा किंग (Satta King) का मालिक कौन है (Satta King Ka Malik Kaun Hai) और सट्टा किंग (Satta King) किस देश की कंपनी है.
सट्टा किंग का मालिक कौन है इस बारे में पूरी जानकरी आपको यहां इस पोस्ट में मिलेगी, हालाँकि हमारे द्वारा डी जाने वाली जानकारी खुद इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ही तैयार की गयी है.
आज जो जानकारी हम आपको दे रहे है उसमे सच्चाई की गुंजाईश ज्यादा नहीं होगी क्यों की हम भी आपको इंटरनेट पर रिसर्च करके ही यह जानकारी दे रहे है कि आखिर इन सट्टे के बड़े कारोबार में सबसे आगे माने जाने वाले सट्टा किंग का मालिक कौन है (Satta King Ka Malik Kaun Hai)
सट्टा किंग का मालिक कौन है | Satta King Ka Malik Kaun Hai
इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार सट्टा किंग का मालिक रतन खत्री (Ratan Khatri), कल्यानजी भगत (Kalyan Ji Bhagat) और सुरेश भगत (Suresh Bhagat) है हालांकि इसकी पुष्टि करना संभव नहीं है क्योंकि पुख्ता जानकारी कही भी नहीं है.
सट्टा किंग के फाउंडर (Founder Of Satta King) कहे जाने वाले कल्याण भगत ने खुदकी एक छोटी सी दुकान के साथ 1962 में कल्याण वोर्ली मटका के नाम से शुरू किया था जिसके बाद Rattan Khatri ने 1964 में दिल्ली में न्यू वोर्ली मटका के नाम से शुरू किया दिया। इसी तरह से इसकी शुरुआत हुई और आप सभी जानते है कि आज यह काफी बड़ा गेम बन गया है.
Satta King पर काफी बार छापेमारी भी की गई है जिसमे कई व्यक्ति हिरासत में भी आये क्योंकि यह एक गैर क़ानूनी गेम है जो भारत में पूरी तरह बैन है.
इस तरह के सट्टा बाज़ार से आपको दूर रहना चाहिए और कभी भी Satta Matka के इस खेल को नहीं खेलना चाहिए. वैसे इसे कई नामों से पहचानते है सट्टा किंग, सट्टा मटका और भी इसी तरह कई नाम लेकर इसे पुकारा जाता है.