UPMSP: UP BOARD 10TH 12TH EXAM: यूपी बोर्ड संशोधित डेट शीट निकली फर्जी, जाने सच्चाई

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MP Board 12th New Time Table 2021

नई दिल्ली. उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPBOARD) की तरफर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान वाला एक नोटिस सोशल मीडिया पर जानकर वायरल हो रहा है.

उस फेक और वायरल नोटिसके अनुसार UP BOARD ने परीक्षाओं (UPMSP Class 10 and Class 12 exams) का नया शेड्यूल (Date SHeet) जारी किया है. उस जारी स्चेदुले के अनुसार आगामी 05 जून से परीक्षा शुरू होने की जानकारी दी गयी है.

सोशल मीडिया पर वायरल फेक डेटशीट में लिखा है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों का एलान कर दी है. इस वायरल और फेक वायरल नोटिस में दिए शेड्यूल के अनुसार यूपी बोर्ड एग्‍जाम 05 जून से शुरू होने वाले है

फेक वायरल नोटिस में दिए शेड्यूल के अनुसार 

फेक वायरल नोटिस में दिए शेड्यूल के अनुसार 05 जून 2021 को 10वीं और 12वीं के हिन्‍दी (प्रारंभिक हिन्‍दी) विषय के साथ परीक्षा शुरू होंगी हालाँकि उसमे 14 जून को मैट्र‍िक छात्रों के लिये अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होने की जानकारीभी है

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment