Statue Boy Vinay: सोशल मीडिया में धूम मचा रहा लखनऊ के स्टैच्यू बॉय विनय – UP NEWS

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Statue Boy Vinay

कानपुर। क्या आप जानते हैं कि यूरोप की तर्ज पर नवाबों के शहर लखनऊ (Lucknow) में भी स्टैच्यू बॉय (Statue Boy Vinay) घंटों खड़ा रहता है। लखनऊ (Lucknow) के दिल यानी हजरतगंज में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है और पहली बार कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं और यह स्टैच्यू बॉय ((Statue Boy Vinay) आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. 

विदेशों की सड़कों पर स्टैच्यू बॉय का दिखना आम बात है, लेकिन लखनऊ (Lucknow) में स्टैच्यू बॉय ((Statue Boy Vinay) को देखने के लिए न सिर्फ लोग रुकते हैं, बल्कि युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ मची हुई है. इतना ही नहीं फतेहपुर (Fatehpur) निवासी विनय फ्लाइंग स्टैच्यू बॉय (Statue Boy Vinay) बनने के साथ-साथ अलग-अलग स्टंट कर आकर्षण का केंद्र बन गया है.

इसी सोशल मीडिया के चलते स्टेचू ब्वॉय विनय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

अगर कभी आप विदेश गए हो तो वहां आपने स्टेचू बॉय को जरूर देखा होगा ये स्टेचू बॉय वहां पर होना एक आम बात है। कुछ इसी तरह कुछ कर गुजरने का जज्बा लिए फतेहपुर के स्टेचू बॉय विनय इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं

Statue Boy Vinay को देखने के लिए लगती है भीड़

जहां वे अपने स्टेचू बॉय के रूप में अपने फ्लाईंग स्टंट्स से लोगों को अपना मुरीद बना चुके है। स्टेचू ब्वॉय विनय घाटमपुर क्षेत्र में अपने स्टंट्स दिखाकर खूब सुर्खियां बटोरते हुए दिखाई दिए।

पूरे शरीर में गोल्डन कलर और सिर पर हैट और हाथ मे स्टिक लेकर हवा में करतब करते हुए दिखाई दिए स्टेचू ब्वॉय अपने फ्लाइंग स्टंटस कर लोगों का दिल जीत रहे हैं तो वहीं युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ भी मची रही।

स्टेचू बॉय विनय का कहना है कि ये हुनर खुद की लगन से आया है और इसके पीछे का श्रेय यूट्यूब को जाता है। जिसे वह अपना गुरु मानते हैं।

विनय का कहना है कि जब ये स्टेचू ब्वॉय विदेश में पॉपुलर हो सकता है तो हमारे देश मे भी हो सकता है तो मन में आया कि कुछ अलग करें।

डोनेशन बॉक्स काम करता है

स्टैच्यू बॉय, जो एक मध्यम परिवार में रहता है, बताता है कि जो लोग उसकी कला को देखकर खुश होते हैं, अपनी मर्जी से कुछ पैसे दान पेटी में डालते हैं, लेकिन जब यह खर्च नहीं करता है, तो उनके भाई देते हैं उन्हें वित्तीय सहायता।

Statue Boy in Lucknow | Statue Boy Lucknow | Story of Vinay Statue Boy of Lucknow | City Konnect

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment