रेडमी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किये दो नए स्मार्ट टीवी, जाने फीचर्स

By Ranjana Pandey

Published on:

चायनीज़ इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर कंपनी शिओमी (Xiaomi) के सब ब्रांड Redmi ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्ट टीवी पेश किये है। Redmi Smart TV को दो स्क्रीन साइज 32 इंच और 43 इंच में लॉन्च किया गया है। इस नए स्मार्ट टीवी में कंपनी ने Dolby ऑडियो, IMDb इंटिग्रेशन और गूगल वॉयस असिस्टेंस फीचर दिया है।

साथ ही, यह लेटेस्ट Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा नए स्मार्ट टीवी में यूजर को Dolby 5.1 सराउंड सिस्टम और नया PatchWall का भी एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए, जानते हैं Redmi के नए स्मार्ट टीवी की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता के बारे में –


Redmi Smart TV के फीचर्स –

इस स्मार्ट टीवी के दोनों मॉडल लेटेस्ट Android 11 पर आधारित PatchWall 4 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। कंपनी ने इसमें IMDb इंटिग्रेट किया है। साथ ही इनमें यूनिवर्सल सर्च, किड्स मोड और लैंग्वेज यूनिवर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने इसकी स्क्रीन के साथ Xiaomi Vivid Picture Engine का इस्तेमाल किया है। ये स्मार्ट टीवी 20W के स्पीकर्स और Dolby ऑडियो फीचर के साथ आते हैं। यही नहीं, इनमें DTS वर्चुअल X साउंड का सपोर्ट भी मिलता है। Redmi Smart TV में Google Chromecast बिल्ट-इन फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें प्रीलोडेड गूगल असिस्टेंट भी मिलेगा


रेडमी के नए स्मार्ट टीवी के दोनों मॉडल के साथ नया Mi Remote मिलता है, जिसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मिलता है। इसके रिमोट में Quick Mute और Quick Wake जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स मिलेंगे। गेमिंग के लिए टीवी में लो लेटेंसी मोड फीचर भी मिलता है। इसमें दो HDMI पोर्ट, दो USB 2.0 पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक, LAN केबल जैक और एक एंटीना पोर्ट दिया गया है। दोनों ही मॉडल HD डिस्प्ले पैनल के साथ आते हैं। इसकी स्क्रीन 16 मिलियन कलर को सपोर्ट करती है।


Redmi Smart TV की कीमत –

रेडमी के नए 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 15,999 रुपये है। इसके 43 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है। इन दोनों मॉडल को कंपनी अपकमिंग फेस्टिव सेल में उपलब्ध कराएगी। इस स्मार्ट टीवी को Amazon India, Mi.com, Mi Home Store के अलावा ऑफलाइन रिटेल चैनल के माध्यम से बेचा जाएगा। इसकी पहली सेल Amazon Great Indian Festival Sale के पहले दिन आयोजित की जाएगी। फेस्टिव सेल में इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर कंपनी की तरफ से स्पेशल डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।

Ranjana Pandey

Leave a Comment