श्रेयस तलपड़े हमारी इंडस्ट्री के सबसे वर्सटाइल एक्टर में से एक है। उन्हें स्क्रीन पर देखना हमेशा ऑडियंस के लिए एक ट्रीट होता है। उन्होंने साल 2017 में अपनी पहली फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ डायरेक्ट की थी और अब एक बार फिर से वह डायरेक्शन की कमान सँभालते नजर आ रहे है फिल्म ‘सरकार की सेवा में’ . फिल्म की शूटिंग 2019 में लखनऊ में शुरू हो गयी थी लेकिन कोविड के चलते फिल्म की शूट पूरी नहीं हो पाई थी।
फाइनली अब एक बार फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। श्रेयस ने न्यूज़ हेल्पलाइन से की बातचीत फिल्म को लेकर और बहुत कुछ :
डायरेक्शन को लेकर बात करते हुए श्रेयस ने कहा, “मेरी पहली फिल्म बतौर डायरेक्टर थी पोस्टर बॉयज। मुझे डायरेक्टर बनाने में सनी देओल का हाथ है। मुझे आज भी याद है हम उनको कहानी सुनाने गए थे और उन्हें कहानी बहुत पसंद आयी थी। उसके बाद उन्होंने पूछा था फिल्म के डायरेक्टर के बारे में और मैंने कहा था अभी फाइनल नहीं हुआ। ऐसे में उन्होंने मुझे ही फिल्म डायरेक्ट करने को कहा था और उनकी बात मानकर मैंने अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट की थी। “
फिल्म सरकार की सेवा में के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह फिल्म बहुत अलग है। मुझे याद है हरी जी ने मुझे कॉल करके कहा था कि वह चाहते है यह फिल्म में डायरेक्ट करु। जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी तो मुझे बहुत पसंद आयी। यह एक सिंपल स्लाइस ऑफ़ लाइफ फिल्म है। जैसे मैंने डायरेक्शन के लिए हाँ किया, उसके बाद मैंने फिल्म में एक्ट करने का फैसला भी लिया। “
फिल्म का टाइटल काफी कैची है। इस बारे में बात करते हुए श्रेयस ने कहा, “यह कहानी एक ऐसे इंसान की है जिसके पापा चाहते है वह सरकारी नौकरी लेकर सरकार की सेवा करे। लेकिन उसको यह नौकरी नहीं मिल पाती है और फाइनली वह टैक्सी चलाकर अपनी ज़िन्दगी का गुजारा कर रहा होता है कि उसकी ज़िन्दगी में एक हादसा होता है जिस से उसकी ज़िन्दगी पलट जाती है। “
फिल्म सरकार की सेवा में आपको श्रेयस तलपड़े, सुधीर पांडे, श्रद्धा जैस्वाल, अनिल चरणजीत, बिजेंद्र काला, चेतना पांडे और निखिल मेहता नजर आने वाले है।