Friday, April 19, 2024
Homeटेक्नोलॉजीWhatsApp में बिना डिलीट किए ऐसे छिपाएं मैसेज, किसी को नहीं...

WhatsApp में बिना डिलीट किए ऐसे छिपाएं मैसेज, किसी को नहीं दिखेगी चैट

डेस्क।इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। WhatsApp पर कई लोग अपने कुछ खास लोगों से चैट करते हैं जिनके मेसेज को न ही किसी को दिखाना चाहते हैं और न उन्हें डिलीट करना चाहते हैं।

ऐसे आज हम आपको बता रहे हैं WhatsApp से जुड़ी एक खास ट्रिक के बारे में जिसको यूज कर आप अपनी पर्सनल चैट को बिना डिलीट किए ही WhatsApp पर सबकी निगाहों से छिपा पाएंगे।

इस ट्रिक के जरिये आपको अपने खास शख्स की चैटिंग डिलीट नहीं करनी पड़ेगी। यदि कोई आपका WhatsApp खोल भी लेगा तो उसे आपकी चैट नहीं दिखाई देगी। तो आइए जानते हैं क्या है ये ट्रिक:


iPhone यूजर के लिए है ये तरीका

आईफोन यूज़ करने वाले WhatsApp में उस कॉन्टेक्ट पर जाकर चैट बॉक्स को दाईं ओर स्वाईप करें।
राइट स्वाइप करने पर More और Archive लिखा आएगा। आर्काइव पर टैप करें।

Archive पर दबाते ही झट से वह चैट बॉक्स हिस्ट्री से गायब हो जाएगा।
Archive चैट को ऐसे लाएं चैट बॉक्स में वापस


ऐड्रॉयड पर ऐसे अनआर्काइव करें चैट

  1. चैट स्क्रीन में नीचे की तरफ जाएं।
  2. आर्काइव चैट्स पर टाइप करें।
  3. जिस चैट को अनआर्काइव करना चाहते हैं उसे टैप और होल्ड करें।
  4. ऊपर आए बार पर टैप कर अनआर्काइव आइकन टैप कर दें।

  5. आईफोन पर ऐसे करें चैट अनआर्काइव
  6. आर्काइव्ड चैट स्क्रीन में जाकर उंगली को दाईं से बाईं तरफ स्लाइड करें।
  7. स्क्रीन पर आए अनआर्काइव ऑप्शन को टैप कर दें।
  8. Android यूजर ऐसे छिपाएं चैट
    सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और उस चैट पर जाएं जिसे आप लोगों के छिपाकर रखना चाहते हैं।
    इस कॉन्टेक्ट या चैट को ओपन ने करें बल्कि उस चैट बॉक्स का लॉग प्रैस करते हुए उसे कुछ देर दबाएं रखें।

चैट बॉक्स को दबाएं रखने पर उपर में एक फोल्डर का आइकन आएगा।

इस आइकन पर क्लिक करते ही उस कॉन्टेक्ट की चैट Archive हो जाएगी।
इस स्टैप को पूरा करते ही वह कॉन्टेक्ट चैट लिस्ट से गायब हो जाएगा और WhatsApp को कितना भी स्क्रॉल करले वह दिखाई नहीं देगा।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News