सौहार्दपूर्ण भारत

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Khabar Satta // राज की बात // हमारे आसपास के वर्तमान वातावरण का अगर हम ईमानदारी से विश्लेषण करें तो पाएंगे कि असल में ये सारी अवधारणाएं whatsapp और Facebook पर अंधाधुंध फैलाए जा रहे उन्मादी Trolls का नतीजा हैं ये Trolls लंबे लंबे messages, भड़काऊ photos और तमाम videos की शक्ल में बहुतायत प्रचलित हैं।

अगर हम सोशल मीडिया की छद्म दुनिया से निकलकर अपने आसपास लोगों को देखें तो यकीनन एक सौहार्दपूर्ण भारत नज़र आएगा.. लेकिन अगर हम अभी भी नहीं चेते और इन्हीं वाहियात Trolls के आधार पर दूसरों के लिए अपनी अवधारणाएंबनाते रहे तो यह भी संभावना है कि पास में खड़ा आदमी अचानक हमला कर बैठे।ये सब राजनैतिक प्रयोजन हैं इनमें उलझने से हमारी जानें जाएंगी, हमारे घर जलेंगे यहां तक कि पुलिस भी हमें ही धुनेगी

सत्ता की पंजीरी वे लूटेंगे जिन्होंने Trolls चलाने के लिए IT cells depute की हैं….इसलिए…. सावधान!!! नफरत फैलाने वाली कोई भी पोस्ट शेयर न करें ,इससे केवल भारत को नुकसान होगा ऐसा मत सोचना… हम भी आने वाले कुछ सालो मे इस आग मे जलने लगेगे, चाहे आप किसी भी मजहब, समाज या जाति के क्यों ना हो
धन्यवाद……………….!!

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment