सिवनी: सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. छपारा बाईपास नेशनल हाईवे 44 में खड़े ट्रक से कार में टकरा जाने से यह दर्नाक हादसा हुआ। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी. कार में भाई और बहन सवार थे भाई बहन और अन्य व्यक्ति सवार थे.
इस हादसे में कार में सवार भाई और बहिन दोनों की मौत हो चुकी है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी जैसे ही छपारा पुलिस की मिली पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंची. हालाँकि उस समय तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने तुरंत ही भाई और बहन के शव को गाडी में से निकाला और छपारा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। साथ ही इनके साथ घायल हुए एक अन्य व्यक्ति को भी इलाज के लिए छपारा अस्पताल में भर्ती किया गया। छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की सिवनी जिले के बरघाट क्षेत्र के ग्राम गोरखपुर निवासी चंद्रप्रकाश बिसेन उम्र लगभग 55 साल अपने साले ग्राम सरेखा निवासी बसंत पटले उम्र लगभग 32 साल के साथ अपनी पत्नी ब्रिंदा जो की कटनी में शिक्षा विभाग में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है को कटनी से लेकर आ रहे थे।
जब वह सुबह लगभग 5 बजे छपारा बाईपास के पास पहुँचे तो उनकी कार एक खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। जिससे ब्रिंदा व उसके भाई बसंत पटले की मोके पर मौत हो गई। वही चंद्रप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए छपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर घटना के बाद ट्रक लेकर फरार हुये चालक की पुलिस तलाश कर रही है।