टोक्यो । भारतीय निशानेबाज मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन (प्रिसीजन) चरण में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मनु भाकर ने 44 निशानेबाजें के बीच 5वां स्थान हासिल किया।
मनु ने पहले दो सीरीज में 97 अंको के साथ शुरूआत की और तीसरी सीरीज में आठ बार 10 और दो बार 9 अंक के साथ 98 अंक जुटाकर शीर्ष पांच में पहुँच गई। मनु ने दूसरी सीरीज में वापसी करते हुए अंतिम पांच निशानों पर 10 अंक जुटाए।
वहीं, एक अन्य भारतीय राही सरनोबत 25वें स्थान पर रहीं। उन्होंने 287अंक ही जुटाए।
राही ने पहली सीरीज में 96 दूसरी सीरीज में 97 अंक जुटाए। सर्बिया की जोराना अरूनोविच 296 अंको के साथ शीर्ष पर रही। वही यूनान की अना कोराकाकी 294 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
बता दें कि क्वालिफिकेशन में शीर्ष 8 में जगह बनाने वाली निशानेबाज फाइनल में प्रवेश करेंगी।
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कह दिया है। कि खेलों के बाद कोचिंग स्टाफ बदला जाएगा।