वारासिवनी-रीति रिवाजों और परम्परा को सुरक्षित रखने के लिए एक युवक ने बेहद परिश्रम के बाद आज निकाली खाचर वाली बारात,,टेकाडी पठारटोला से कौलीवाड़ा जब एक दर्जन रेहके उर्फ खाचर जा रहे थे तो साज सज्जा देखकर नगरवासी भी खुश हो गए,,बारात में गजकुंडी का शोर,,सिंग ग्रामीण वाद्य यंत्र की मधुरता,,बैलों में बंधे हुए घोलर,,झूल पर्दा सही में आधुनिकता के युग मे ग्रामीण परिवेश के बाद भी नएपन का अहसास करा रहे थे,,टेकाडी के मध्यम परिवार के दूल्हे राजा देवेंद्र ठाकरे ने बताया कि उनका विवाह आज कौलीवाड़ा में जान्हवी उर्फ निशा के साथ सम्पन हो रहा है,,एक दर्जन खाचर को एकत्र करने में 7 ग्रामो की मदद और एक माह का समय लगा,,खाचर को दुरस्त कर सजाने में भी मशक्कत करनी पड़ी,,ज्ञात हो कि पवार समाज की यह शानदार बारात 25 किलोमीटर पैदल चलकर चार घण्टे में धूप में कौलीवाड़ा पहुची,,,गर्मी के बाद भी बारातियों के चेहरे पर रीतिरिवाजों को सहेजने की खुशिया देखी गयी,,आज यह बारात जंहा जंहा से गुजरी वँहा वँहा सेल्फी,,फ़ोटो,वीडियो बनाने वालों की कतार लग गयी,,बारात में न पा अध्यक्ष विवेक पटेल,,भाई जसवंत पटले भी खुशिया मनाते हुए देखे गए,,