सिवनी- जिले में 23 अप्रैल सडक सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर आधारित होगा “राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह “2018 आरभ होगा,
मिली जानकारी के अनुसार स्मृति लान सिवनी से पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ओपचिरिक रूप से जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ करेगे।
जिला सिवनी के यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश चौरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह बर्ष 2018 का आयोजन दि0 23/04/18 से 30/04/18तक किया जाना प्रस्तावित है, जिसके प्रथम दिवस 23/04/18 को 11 बजे दिन स्थानीय स्मृति लान सिवनी में होगा।
यातायात सप्ताह के दौरान प्रतिदिन यातायात जागरूकता हेतु विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एन सी सी, एन एस एस के विद्यार्थीयो, बस,ट्रक,डम्पर,आटो,
हाथ ठिलिया युनियनो व्यापारी एसोसिएशन एवं गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम में पंहुचने की अपील की गई है ।