सिवनी- थाना लखनवाडा में पदस्थ आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा ,अरुण पटेल,व राकेश त्रिवेदी का जिला पुलिस बल द्वारा समान्नित किया जायगा ।
दरअसल विगत 20 अप्रेल को लखनवाडा थाने के ग्राम सरगापुर में शॉर्ट सर्किट से लगी नरवाई की आग को तीनो ही कर्मियों ने हरे पेड़ की डाली का उपयोग कर फैलने से बचाया था, मालूम हो कि जिन खेतो में आग लगी थी उसके पास सायलो बैग प्लाट है जहां लाखो किवटल अनाज रखा था, पूलिस कर्मियों की बहादुरी से उक्त प्लाट सुरक्षित रहा।