सिवनी: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मई 2023 में #कोविड19 महामारी को आपातकालीन अंतर्राष्ट्रीय लोक स्वास्थ्य चिंता की स्थिति से वापस ले लिया है.
किंतु भविष्य में किसी भी लोक स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी बनाए रखने एवं स्वास्थ्य सुविधा के बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की निगरानी और मॉनिटरिंग किेए जाने हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सुविधाओं की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 15 दिसम्बर 2023 को जिला चिकित्सालय सिवनी एवं विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य संस्थाओं में अखिल भारतीय ड्रिल (Pan-India Drill) का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे कोविड पॉजिटिव मरीज एम्बुलेंस से जैसे ही जिला अस्पताल मे प्रवेश किया, एम्बुलेंस के रूकते ही डॉक्टर और ट्रेंड स्टॉफ की टीम पहुंच गई। मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ऑक्सीजन लेबल और टेम्प्रेचर की जांच की गई।
मरीज के हालात को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। यहां तत्काल ऑक्सीजन दी गई। दरअसल जिले में कोई कोविड पॉजिटिव नही आया है यह नजारा स्वास्थ्य सुविधाओं की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने हेतु की जा रही तैयारियों के लिए मॉकड्रिल का था, जिसमें जिला चिकित्सालय की तैयारियों को परखा गया है।
ड्रिल के दौरान बिस्तर की क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन समर्थित आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर समर्थित बेड की संख्या, उपलब्ध मानव संसाधन यथा डॉक्टर नर्स, पैरामेडिकल, आयुष डॉक्टर, आशा सहित अन्य फ्रंटलाईन कार्यकर्ता, वेंटिलेटरी प्रबंधन प्रोटोकॉल, मेडिकल ऑक्सीजन के तर्कसंगत उपयोग, एएलएस/बीएलएस एम्बुलेंस की उपलब्धता, कोविड परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या और क्षमताएं, किट की उपलब्धता, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, सिलेंडर, टेलीमेडिसन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
मॉकड्रिल के दौरान सिविल सर्जन डॉ. व्ही.के.नावकर, जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. वंदना कमलेश, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी शांति डहरवाल, आईडीएसपी डाटा मैनेजर शिखा मेश्राम, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक संजय मानेश्वर, अस्पताल प्रबंधक महेन्द्र डहेरिया, एएनएम कुसुम चंद्रवंशी, नर्सिंग ऑफिसर साधना बघेल, मीनाक्षी चन्द्रवंशी तथा जिला चिकित्सालय का अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।