सिवनी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के संबंध में समस्त जनप्रतिनिधियों एवं समस्त कलेक्टर्स को आज मंत्रालय से वी.सी. के माध्यम से संबोधित किया। मुख्यमंत्री जी ने यात्रा की तैयारियों, स्वरुप और गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम 16 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि पूरे उत्साह के साथ यात्रा 26 जनवरी 2024 तक प्रत्येक जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे तथा भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करे। उन्होंने जिलेवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर यात्रा के बेहतर क्रियांवयन में अपनी सक्रीय भूमिका निभाने की बात कही।
उक्त वीसी में विधायक बरघाट श्री कमल मर्सकोले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मालती डहेरिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्री शफीक खान, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे सहित अन्य निकायों के अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल तथा संबंधित विभागाधिकारियों की उपस्थिति रही।