सिवनी: कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में “विश्व दिव्यांग दिवस” के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सिवनी, जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों (अस्थिबाधित, श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित, मानसिकबाधित) की खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 दिसम्बर 2023 को मिशन स्कूल ग्राऊंड सिवनी में किया गया था।
उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण सिवनी वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि दिव्यांगजनों के खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर कलेक्टर सिवनी श्री सी.एल.चनाप द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।
अपर कलेक्टर सिवनी ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात् अस्थिबाधित दिव्यांगजनों की 50 मीटर ट्रायसायकल दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता प्रारंभ की गई तत्पश्चात् बैशाखी दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रवणबाधित दिव्यांगजनों की 50 मीटर दौड़, गोला फेंक, रंगोली, डान्स अथवा फैन्सीड्रेस, मानसिकबाधित दिव्यांगजनों की बॉल दा बकेट, कुर्सी दौड़ या बोंची गेम (सिवियर स्तर के बच्चो की अलग से होगी), दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों की 50 मीटर ब्लाइंड स्टिक दौड़, मटकी फोड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन, वादन, सांस्कृतिक कार्यक्रम (ग्रुप डान्स/एकल डान्स) में भी दिव्यांगजनों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बालक/बालिका एवं तीन वर्षवार गुप में किया गया-सबजूनियर (14 वर्ष से कम), जूनियर (14 से 18 वर्ष), एवं सीनियर (18 वर्ष से अधिक) में सम्पन्न किया गया। समस्त विकासखंडों से 453 दिव्यांगजनों खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन में कलेक्टर सिवनी श्री क्षितिज सिंघल उपस्थित रहे, जिसने करकमलो से खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। जिन दिव्यांगजनों ने अपना स्थान नहीं बना पाये उन दिव्यांगजनों को भी सांत्ववाना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये जिससे उनके चहेरे खिल उठे।
श्री क्षितिज सिंघल, कलेक्टर सिवनी द्वारा अपने सारभगित उद्बोधन में दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और दूरदराज से आये दिव्यांग बच्चो एवं उनके अभिभावकों की प्रशंसा करते हुए उन्हे अभिवादन ज्ञापित किया गया।
खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी, जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी, जनजाति कार्य विभाग, जिला युवा खेल एवं कल्याण विभाग के खेल प्रशिक्षक, जिला शिक्षा केन्द्र के मोबाईल स्त्रोत सलाहकार, श्री पुनीत जैन, श्रीमंत सेठ गोपाल साव पूरन साव, दिगम्बर जैन परमार्थिक ट्रस्ट सिवनी, अशासकीय संस्था से आशादीप विकलांग विकास एवं कल्याण संगठन, सेन्ट फॉसिस दिलखुश मंदबुद्धि विशेष स्कूल सिवनी, दिव्य दिव्यांग समिति सिवनी, श्री निरंजन बैस, अध्यक्ष, आशाकिरण संस्था डूण्डासिवनी, समाज सेवी श्री छिद्दीलाल श्रीवास, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी के अधिकारियों/कर्मचारियों की सहभागिता रही।