सिवनी-आज दिनांक 28 जनवरी 2018 को राज्यसभा सांसद माननीय विवेक तंखाजबलपुर से बारासिवनी जाते वक्त सिवनी रेस्ट हाउस में अल्प प्रवास हुआ, जहां उनकी अगवानी एवँ स्वागत सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा किया गय इसके पश्चात श्री विधायक दिनेश राय मुनमुन के निजी वाहन से माननीय विवेक तंखा राज्यसभा सांसद एवँ विधायक सिवनी दोनों बारासिवनी में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए रवानाहुए
जहां पर माननीय राज्यसभा सांसद श्री विवेक तंखा एवं सिवनी विधायक माननीय श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा बारासिवनी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की गई ।