सिवनी- लखनादौन आबकारी अमले की गाडी दुर्घटनाग्रस्त, NH7 पर बम्होड़ी गाँव के पास बोलेरो और ट्रक की टक्कर,5 घायल,एक गंभीर.
गंभीर चोट के चलते आरक्षक श्री वीरेंद्र पटेल और पैर फेक्चर होने से ड्राईवर ललित को जबलपुर रेफर किया गया।
वाहन में एस आई आशीष वाडिया,एस आइ झारिया,कांस्टेबल गोविन्दराय,कांस्टेबलवीरेंद्र पटेले सवार थे
सूचना के आधार पर आबकारी अमला दबिश देने जा रहा था।