आप अगर अपने पास मोबाइल फोन रखते हैं तो सिम भी जरूर होगा। आज की तारीख में हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहा है। उनके लिए ये खबर पढ़ना बेहद जरूरी है।

सिवनी // आप अगर अपने पास मोबाइल फोन रखते हैं तो सिम भी जरूर होगा। आज की तारीख में हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहा है। उनके लिए ये खबर पढ़ना बेहद जरूरी है। दरअसल, मोबाइल सिम लेने वाले ग्राहकों को इसका इस्तेमाल नये तरीके से करना होगा। जी हां, मोबाईल ग्राहकों को आधार के जरिए सिम लेते समय अपने चेहरे का भी मिलान करवाना होगा।

अब मोबाइल फोन के लिए सिम खरीदने के लिए चेहरा वेरीफाई करने की जरूरत पड़ेगी। 15 सिंतबर से सिम खरीदने वाले ग्राहकों को चेहरा वेरिफाई करने की प्रक्रिया से गुजरना होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सत्यापन में और पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है। सिम लेने के लिए केवाईसी के तौर पर आधारकार्ड देने पर आवेदन के वक्त मौके पर ही ग्राहकों का चेहारा वेरीफाई किया जाएगा। यूआईडीएआई की योजना मोबाइल सिम के अलावा भी दूसरी सेवाओं के लिए भी इसे लागू करने की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन सेवाओं के सत्यापन के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, उनमें फेशियल रिकॉगनिशन यानी चेहरे से पहचान को अनिवार्य किया जाना है।
इन सेवाओं में मोबाइल सिम लेने या बदलने के अलावा, बैंक, पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम और सरकारी दफ्तरों में अटेंडेंस शामिल हैं। जिन दफ्तरों में अब तक नियमित सत्यापन के लिए आंखों और उंगलियों को स्कैन किया जाता है, उनमें फेशियल रेकग्निशन का एक अतिरिक्त फीचर जोड़ा जाएगा।