
सिवनी। मुख्यालय के मंडला रोड पर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला आमाझिरिया में पदस्थ शिक्षकों द्वारा समाजसेवियों की मदद से अध्ययनरत विद्यार्थियों को पठन-पाठन सामग्रियां हर वर्ष नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
इस वर्ष मानसून को ध्यान में रखते हुये शाला के 64 विद्यार्थियों को मुरलीधर शर्मा द्वारा प्रदान किये गये छाते वितरित किये गये। कृमि उन्मूलन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को कृमि की दवाई प्रदान की गई, वहीं नि:शुल्क छाते मिलने से विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी देखी गई।
उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये दानदाता मुरलीधर शर्मा ने कहा कि शासन अकेला विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं प्रदान नहीं करता, सक्षम व्यक्ति मदद करें तो जरूरतमंद एवं गरीब विद्यार्थियों को अन्य सुविधाएं प्रदान की जा सकती है।
इस शाला के शिक्षकों का विद्यार्थियों के प्रति लगाव देखकर मैंने उक्त कार्य किया है। इस अवसर पर शाला परिवार की ओर से प्रधान पाठक एच.के. दुबे ने बताया कि इसी तरह मदद मिलती रही तो हम सभी शिक्षक और बेहतर ढंग से विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य करवा सकेंगे।