Home » सिवनी » डूबने से दो युवको की हुईं मौत

डूबने से दो युवको की हुईं मौत

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, April 22, 2018 10:06 PM

Google News
Follow Us

सिवनी-आज 23 अप्रैल की सुबह उगली थाना क्षेत्र में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। उगली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन भाई रुमाल डैम में नहाने गए हुए थे जहां दो भाइयों की मौत डूबने से हो गई जबकि तीसरा भाई तैरकर बाहर आ गया।

पुलिस ने बताया कि न्यू मार्केट भोपाल के रहने वाले तीन भाई राकेश पिता काली चरण (२२), अजय (२०) और अभय (१८) अपने नाना के गांव उगली आए हुए थे। रविवार की सुबह तीनों रुमाल जलाशय पहुंचे और मछली पकडऩे वाली डोंगी लेकर जलाशय के गहरे हिस्से की ओर चले गए। जहां अचानक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे तीनों पानी में डूबने लगे। नाव को डूबते देख राकेश किसी तरह तैरकर वापस बाहर आ गया लेकिन बाकी दोनों भाई तैरना नहीं जानते थे इसलिए जलाशय में डूब गए। राकेश ने गांव में जाकर इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों और परिजनों को दी। जिसके बाद उगली पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। इसमें से एक भाई अभय का शव तो पुलिस को सुबह तकरीबन दस बजे मिल गया लेकिन दूसरा भाई अजय नहीं मिल पा रहा था जिसके बाद सिवनी से होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जिसके बाद शाम तकरीबन चार बजे दूसरे लापता भाई का शव भी मिल गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment