सिवनी- प्रधानमंत्री के मंडला भ्रमण के मद्देनजर सिवनी पुलिस रहेगी चाकचोबन्द
सिवनी पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदीजी के मंडला भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 24 अप्रेल 2018 को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप सिवनी जिले की आंतरिक/बाहय समस्त सीमाओं,एवम अन्तर्राजीय सीमा महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस पेट्रॉलिंग(दुपहिया/चौपहिया वाहनों से),चेकपोस्ट मेटेवानी-कुरई-खवासा,कुरई -तिरोड़ी,गवारी-केवलारी,लखनादौन,रजरवाड़ा-किंदराइ,सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है,दिनांक 23 अप्रेल की शाम 6 बजे 24 अप्रेल 2018 के रात्रि 8 बजे तक सिवनी जिले की ओर से मंडला जिले की ओर जानेवाले समस्त मार्गो पर भारी वाहनों के परिवहन पर रोक लगा दी गई है,जैसे सिवनी-कान्हीवाड़ा केवलारी मंडला मार्ग लखनादौन-घँसोर-मंडला मार्ग धुमा-घँसोर-मंडला मार्ग बरघाट-कान्हीवाड़ा-केवलारी मंडला मार्ग इस दौरान नागपुर महाराष्ट्र,रायपुर छत्तीसगढ़ की और जाने वाले भारी वाहन सिवनी से कुरई एवम सिवनी से बरघाट -बालाघाट -गोंदिया होकर जा सकेंगे प्रधानमंत्रीजी के दौरे की सुरक्षा को लेकर सिवनी जिले में पुलिस द्वारा संदिग्ध मुसाफिरों,किरायदारों की होटल,लाज,ढाबे,धर्मशाला,बस स्टैंड आदि में सघन चेकिंग की जा रही है.