केवलारी में क्रेशर में करेंट से दो की मौत केवलारी से बड़ी खबर आ रही है जहां क्रेशर में करेंट फैलने से दो लोगों की मौत हो गई है। केवलारी से प्राप्त खबर के अनुसार सुझंरी क्रेशर के सामने के प्लांट में पुताई कर रहे थे कि अचानक सीढ़ी लगाते समय वह अचानक हाइटेंशन वायर से जा टकराई जिससे सीढ़ी में करेंट फैल गया और दोनों उसकी चपेट में आ गए। मृतकों के नाम अशोक सनोडिया पिता सालिकराम निवासी कातलबोड़ी लखन वाड़ा और बबलू पिता मुनाउ 22,कातलबोड़ी बताए जा रहे हैं। फिलहाल दोनों शवों को केवलारी ले आया गया है जहां बाकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. बताय़ा जा रहा है कि चार लोग पुताई कर रहे थे।