सिवनी//शुभम राकेश// सिवनी में जरुरतमंदो को रक्त दान करने वाले चर्चित टीम सिवनी ब्लड डोनर ने एक और सराहनीय कार्य किया है. टीम ने अपलस्टिक एनिमिया नामक गंभीर बिमारी से ग्रसित 40 वर्षीय निरंजन को गोद लिया है उसे समय समय पर रक्त दान देने का जिम्मा लिया है.
बता दें कि गंगेरुआ निवासी निरंजन अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित है. जिस कारण निरंजन को बार बार बार बल्ड की आवश्यकता पड़ती है. जिसको लेकर उसका पूरा परिवार काफी परेशान रह रहा था. जब सिवनी ब्लड डोनर टीम को इसकी सूचना मिली तो क्लब के सदस्यों ने आपस में मंत्रणा कर एक सकारात्मक पहल करते हुए आगे बढ कर निरंजन को गोद ले लिया. निरंजन के लिए आवश्यक बल्ड की व्यवस्था सिवनी ब्लड डोनर टीम के सदस्यो के द्वारा की जायेगी. शनिवार को टीम के सदस्यों ने सिवनी जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पहुंच कर निरंजन को गोद लेने की सभी प्रक्रिया को पुरी करते हुए अपने दायित्व को पूरा किया.
वही आज टीम मेंबर शुभम यादव ने पहला यूनिट रक्तदान कर इस मुहिम को आगे बढ़ते हुए निरंजन को इस बीमारी से लड़ने के लिए पूर्ण साथ दिया बात दे कि 20 वर्षीय शुभम यादव अब तक जरूरतमंदों को 4 बार रक्तदान कर जीवन दान दे चुके है
वहीं इस टीम के फाउंडर शुभम शर्मा ने बताया कि अप्लास्टिक एनीमिया बच्चों को माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाला एक रक्त-रोग है. इस रोग के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है. जिसके कारण रक्तक्षीणता के लक्षण प्रकट होते हैं. इसकी पहचान तीन माह की आयु के बाद ही होती है. इसमें रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है. जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है. इस मौके पर टीम के फाउंडर शुभम शर्मा सहित,शुभम यादव ,शुभम राकेश ओर विपिन शर्मा उपस्थित रहे