सिवनी। शहर के मंगलीपेठ अग्रवाल कॉलोनी निवासी फर्टिलाइजर कारोबारी बसंत अग्रवाल (भोमा ) के सूने मकान में लाखों स्र्पए की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों पर सिवनी अग्रसेन महासभा ने 50 हजार स्र्पए का नगद ईनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक तस्र्ण नायक की सहमति से अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल ने चोरों का सुराग देने वाले व्यक्ति को ईनाम की राशि देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि अग्रसेन महासभा के सहसचिव व फर्टिलाइजर व्यवसायी बसंत अग्रवाल के घर में खिड़की का ग्रिल तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने 80 तोला सोने के जेवर, दो किलो चांदी समेत तीन लाख स्र्पए की नगद राशि पार कर दी थी। शुक्रवार रात परिवार के घर लौटने पर इस बड़ी चोरी की वारदात का पता चला था। इसके बाद एसपी तस्र्ण नायक, एएसपी गोपाल खांडेल समेत कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया था। पिछले तीन दिनों से पुलिस अज्ञात चोरों का पता लगाने छानबीन में जुटी हुई है। इसी बीच अग्रसेन महासभा की ओर से चोरों का सुराग देने वाले को 50 हजार स्र्पए का नकद ईनाम देने की घोषणा की गई है।
चोरी का सुराग दो , 50 हजार का ईनाम घोषित

By: SHUBHAM SHARMA
On: Monday, January 1, 2018 8:22 PM
