सिवनी-स्वर्गीय सत्यप्रकाश जी अग्रवाल की स्मृति में खेली जा रही अन्तर्राज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिवनी बॉयज और ncc नैनपुर के मध्य खेला गया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नैनपुर ncc की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और लगातार विकेट का पतन होता चला गया ,निर्धारित 25 ओवर के मैच में नैनपुर ncc 22.1 ओवर में ही धराशाई हो गई और लड़खड़ाते हुए 113 रन बनाए । सिवनी बॉयज को 114 रनों का लक्ष्य दिया ।
रनों का पीछा करने उतरी सिवनी की टीम के ओपनिंग बलेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को जीत के करीब ले गए । इसके बाद इमरान और अरसद खान ने पारी को खत्म किया । सिवनी बॉयज की तरफ से धर्मेश पटेल ने शानदार 19 गेंद में 54 रन,इमरान ने 16 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए ,
इस तरह सिवनी बॉयज ने अपना फाइनल मैच 8 विकेट से जीत लिया ।
कार्यक्रम के अंत में सभी सहयोगी महानुभाव सुनील अग्रवाल, कुबेर साहू, बाबा करीम खान , राकेश राजपूत , प्रमोद मोदी ,रफ़ीक़ खान , गिरीश पंचपाल , चेमन सिंह बघेल , निर्मल सिंह बघेल,अमित तिवारी, मथुरा प्रसाद दुबे ,संदीप शिवहरे, सुजान बघेल, राघव जंघेला , पवन ठाकुर, राजा ठाकुर, रामेश्वर गोस्वामी,अजय मिश्रा सिवनी, शाहिद खान सिवनी, विनोद मरावी ceo जनपद पंचायत केवलारी, अजय झरिया , अरुण चंद्रोल पत्रकार केवलारी , विक्राल बघेल पत्रकार को सम्मान पत्र और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द मैच राहुल (सिवनी) , मैन ऑफ द मैच धर्मेश पटेल ( सिवनी) , बेस्ट विकेट कीपर नयन राय ( सिवनी), बेस्ट बॉलर बिलाल खान (सिवनी), बेस्ट बैट्समैन दीपक (नायडू एकेडमी भिलाई ) , मैन ऑफ द सीरीज शुभम डोंगरे (ncc नैनपुर), बेस्ट फील्डर राजा सूर्यवंशी (केवलारी)बेस्ट दर्शक संतोष यादव (केवलारी) को प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील अग्रवाल , और कुबेर साहू जी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी ।
प्रतियोगिता में एकलव्य एकेडमी के सभी सदस्य , रवि यादव स्वप्निल पटेवार , राजा सूर्यवंशी , मोनू सूर्यवंशी , गौरव सिंह ठाकुर , विकास प्रजापति , जफर खान , विजेंद्र विश्वकर्मा , शनि कटारे, उपेंद्र काकोडिया , पुष्पेंद्र सिंह बघेल , शिवम सोनी , कपिल सोनी , मनीष वनराज, दीपक गोस्वामी , हेमंत शेंडे , विशाल बघेल , दीपक भलावी , प्रियांश गौतम, अंश मोदी , अनुराग यादव , अक्षय बघेल, वैभव सोनी , शेखर गोस्वामी , निखिल, आशीष भलावी, शिव भलावी,अरविंद जंघेला, बाला विश्वकर्मा का सहयोग सम्मानीय रहा ।