कोतवाली पुलिस के तीन आरक्षकों के कारण बीते दिवस सरकारी बस स्टैण्ड पर एक बड़ा विवाद टल गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला को परिवहन विभाग के किसी कर्मचारी के द्वारा बार-बार समझाईश दिये जाने पर नहीं मानने पर उससे कथित तौर पर अभद्रता कर दी गयी थी। महिला और कर्मचारी दोनों ही अलग – अलग समुदाय के बताये जा रहे थे।
बताया जाता है कि इस बात की जानकारी जैसे ही कुछ युवाओं को लगी वैसे ही उनके द्वारा बस स्टैण्ड पर बवाल काटना आरंभ कर दिया गया। देखते ही देखते बस स्टैण्ड पर लगभग दो सौ से ज्यादा युवाओं का हुजूम लग गया।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार विवाद बढ़ता ही जा रहा था कि अचानक ही कोतवाली पुलिस के तीन आरक्षक अभिराज सिंह, परवेज खान और अरूण पटेल मौके पर जा पहुँचे और वहाँ उन्होंने बहुत ही समझदारी के साथ इस विवाद को शांत कराया। लोगों का कहना था कि अगर पुलिस के द्वारा इस विवाद को शांत नहीं कराया जाता तो यह मामला बड़ा रूप भी ले सकता था।