सिवनी : नेशनल लोक अदालत में 93,12,660 रूपए का संव्यवहार

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी :राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला न्यायालय सिवनी, तहसील न्यायालय लखनादौन एवं घंसौर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 579 लोग लाभांवित हुए जिनसे 9312660 राशि का संव्यवहार हुआ।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवनी डॉ. एस.के.मिश्र के निर्देशन में सिवनी, लखनादौन एवं घंसौर में आयोजित की गई लोक अदालत में दीवानी एवं दांडिक न्यायालयों की खंडपीठें गठित की गई है। कुल 20 खंडपीठों में समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण 601 रखे गये, जिनमें 16 प्रकरण निराकृत किये गये ।

धारा 138 चैक बाउन्स के 571 प्रकरण रखे गये, जिनमें 14 प्रकरण निराकृत किये गये, 1277333 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ। मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के 518 प्रकरण रखें गये जिनमें 24 प्रकरण निराकृत हुए एवं 4402000 रूपये राशि का अवार्ड पारित किया गया।

अन्य सिविल प्रकरण 813 रखें गये, जिनमें 23 प्रकरणों का निराकरण किया गया, 425910 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ। विद्युत अधिनियम के 191 प्रकरण रखें गये, जिनमें 22 प्रकरण निराकृत हुए एवं 217576 रूपये समझौता राशि का आदेश पारित किया गया।

पारिवारिक विवाद से संबंधित 174 प्रकरण रखें गये थे, जिनमें 11 प्रकरण निराकृत हुए। इसी प्रकार पूर्व वाद प्रकरणों में बैंक वसूली के 4086 प्रकरण रखें गये, जिनमें 89 प्रकरणों में आपसी समझौतें से 994222 रूपये की राशि का वसूली आदेश पारित किया गया, विद्युत अधिनियम के पूर्व वाद प्रकरण 240 रखें गये जिनमें 99 प्रकरण निराकृत हुए एवं 1064370 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ।

नगरपालिका से संबंधित जलकर के 252 प्रकरण रखें गये, जिनमें 122 प्रकरण निराकृत हुए एवं 649573 रूपये की जलकर की राशि वसूल की गई। उपरोक्त सभी मामलों का निराकरण पक्षकारों की आपसी सहमति से हुआ।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पक्षकारों को आपसी रजामंदी के द्वारा मामलों के निराकरण के लिए बधाई दी, वहीं जिला मुख्यालय सिवनी में श्री डॉ. एस.के. मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती आशिता श्रीवास्तव, श्री संजीव श्रीवास्तव प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, श्री अशोक कुमार शर्मा, चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश, श्री राजर्षि श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री संदीप श्रीवास्तव तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, श्रीमती सुमन उइके, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश तथा लखनादौन मुख्यालय पर श्री मोहित दीवान प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री संजयराज ठाकुर, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनादौन ने अपनी-अपनी खंडपीठों की अध्यक्षता की गई।

जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेटगण श्रीमती सपना पोर्ते, कु. स्नेहा सिंह, श्रीमती कल्पना मरावी, श्रीमती राधा उइके, श्री राजू पंद्रे, श्रीमती कमला उइके तथा तहसील न्यायालय लखनादौन में श्री अरविंद तेकाम, श्री सचिन ज्योतिषी, श्री नृपेन्द्र सिंह परिहार, श्रीमती ज्योति सिंह तेकाम, एवं घंसौर में श्री रूपेन्द्र सिंह मडा़वी द्वारा नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण किया गया साथ ही नेशनल लोक के शुभारंभ में प्रशिक्षु न्यायाधीश श्री आशीष धुर्वे, सुश्री लघुता मरकाम, सुश्री एकता ठाकुर, सुश्री वीणा अग्निहोत्री, सुश्री नेहा प्रजापति एवं श्री रूद्रदेव राहंगडालें अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री राज गोस्वामी, सचिव अधिवक्ता संघ तथा श्री विजय कुमार खोब्रागढ़े जिला विधिक सहायता अधिकारी, प्रदीप कुमार गढ़ेवाल, पवन हरदे, काव्या बर्वे, गुलफ्शा अली, विजय सिल्लाम एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment