पत्रकारों के समक्ष कलेक्टर ने रखी अपनी प्राथमिकतायें नवागत कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच द्वारा आज नववर्ष के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी प्रिंट एवं मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ औपचारिक मुलाकात कर उनके समक्ष जिले को विकास की ओर अग्रसर कराने के लिये स्वयं की ओर से बनायी गई कार्ययोजना व प्राथमिकता के संबंध में जानकारियां प्रदान की गई।
सिवनी। आज प्रात: 11:30 बजे आरंभ हुयी वार्ता के पूर्व प्रवीण सिंह अढायच ने ऐसे बिंदुओं पर प्रकाश डाला जो उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। नगर पालिका के संबंध में उनके द्वारा बनायी गई कार्ययोजना के अनुसार अब 24 वार्डों में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिये उपयंत्री स्तर का अधिकारी प्रत्येक 6 वार्डों के आधार पर नियुक्त होगा, जो अनियमितताओं के संबंध में सीधे अनुविभागीय राजस्व हर्ष सिंह से जानकारियां साझा करेगा।
आगामी दिनों में होने वाली बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षाओं को लेकर भी प्रवीण सिंह अढायच ने बताया कि सभी जनपदों में पदस्थ कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये है कि वे शिक्षा एवं आदिवासी विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में विशेष के्रश क्लास अतिरिक्त रूप से आरंभ कराये, ताकि अध्ययनरत विद्यार्थियों का कोर्स समय पर पूर्ण हो सके और वे परीक्षाओं के दौरान बेहतर परिणाम लेकर जिले के लिये उपलब्धि हासिल करें। आदिवासी एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित छात्रावासों पर नजर रखने के लिये साफ्टवेयर बनाये जाने के लिये भी प्रवीण सिंह ने जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि जल्द ही एक ऐसा साफ्टवेयर आरंभ हो जायेगा, जिसके माध्यम से छात्रावासों में होने वाली गातिविधियों के संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंच जायेगी, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शिक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही उनके द्वारा बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल के उत्तर में कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा व आदिवासी विभाग में जिन शिक्षकों ने अटैचमेंट के नाम पर मुख्यालय या अन्य स्थानों पर अपनी नियुक्ति करा रखी है उन्हें तत्काल प्रभाव से वापस भेजने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयुक्त आदिवासी विभाग को निर्देश दिये जायेंगे। धान खरीदी में आ रही परेशानियों के संबंध में पत्रकारों द्वारा उठाये गये प्रश्न का उत्तर देते हुये प्रवीण सिंह ने कहा कि धान परिवहन एजेंसी के साथ देरी से किये गये अनुबंध समस्या का कारण है, लेकिन जिला प्रशासन अतिरिक्त वाहन लगाकर धान का समय पर परिवहन करवाने हेतु प्रयास कर रहा है।
उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि वे उनके व्हाट्सअप नंबर में किसी भी विभाग में व्याप्त अनियमितताओं की जानकारी फोटो सहित अवश्य भेजे ताकि ऐसे शासकीय कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कर सके जो अपने कत्र्तव्यों का पालन करने में कोताही बरत रहे है। कुल मिलाकर देखा जाये तो पत्रकारों के साथ हुई प्रथम भेंट में प्रवीण सिंह अढायच सकारात्मक सोच के साथ मीडिया के द्वारा सुझाई गई सलाहों तथा प्रशासनिक अमले पर लगाम कसने की मानसिकता में दिखायी दिये। देखना यह है कि आगामी दिनों में किस तरह से जिले की बिगड़ी प्रशासनिक व्यवस्था पर कितने प्रभावी ढंग से जिला कलेक्टर लगाम लगाने में सफल हो पाते है।