सिवनी ।। सी एस सी द्वारा संचालित आशा स्किल कम्प्यूटर सेंटर सिवनी में आज शिक्षा की देवी भारत की पहली महिला शिक्षक , जिनके कारण महिलाओं को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार मिला , ऐसी महान समाज सुधारक, क्रांतिज्योति ,माता सावित्री बाई फुले जी की जन्म जयंती के अवसर पर लकी ड्रा के माध्यम से पांच छात्राओं का चुनाव करके उनके हाथों से केक कटाया गया एवं साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई तत्पश्चात सभी शिक्षकों ने भी सावित्री बाई फुले का जीवन परिचय की जानकारी दी !
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षक प्रदीप विश्वकर्मा, नीरज यादव, एवं सुशील कुमार कर्वेती, अशोक डहेरिया, अंकित साहू, हर्षिता यादव का विशेष सहयोग रहा ! अंत में स्वल्पाहर के पश्चात सेंटर संचालक रामगोपाल चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया !
संचालक: रामगोपाल चौधरी, आशा स्किल कम्प्यूटर सेंटर सिवनी