सिवनी–विद्युत मंडल के छिंदवाड़ा रोड इस्तिथ कारीरात सब स्टेशन पर किसानों ने कबजा कर धरना दिया है,
किसान दो माह से बिजली कटौती से परेशान है,जिसके चलते किसानों ने पॉवर हाउस पर ही कबजा कर लिया है एवं बिजली की 24 घंटे लगातार सप्लाई जी मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए अभी जारी था।
हालॉकि खबर लगते ही लखनवाडा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुच कर किसानों को समझाइस दे रहा है।