WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
सिवनी –महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सिवनी ने बतसया की म.प्र. राज्य औद्योगिक भूमि एवं प्रबंधन नियम 2015 के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सिवनी के अंतर्गत अर्धशहरी औद्योगिक क्षेत्र सिवनी में दो भूखण्ड क्रमश: 6 एवं 23- 743, 743 वर्गमीटर (100न्80) कुल 8000 वर्गफीट ऑनलाईन आवंटन हेतु उपलब्ध है। उक्त भूमि का विवरण एवं ऑनलाईन आवेदन के आवंट नियम के निर्देश उद्योग विभाग की वेबसाईट www.mpmsme.gov.in/onlineland में देखे जा सकते है। इच्छुक उद्यमी/निवेशक 10 जनवरी प्रात: 10.00 बजे सेे 17 जनवरी 18 सायं 5.00 तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।