सिवनी- नए वर्ष के आगमन के साथ साथ जिले के ठंड भी तेजी से बढ़ रही है,गत सप्ताह 11 डिग्री सेलियस पर टिका पारा आज सुबह 8 डिग्री से. पहुच गया।
दिन में सूर्य की धूप ठंड को कम नहीं कर पा रही है,घरो के बाहर भी आम नागरिक ठंड से बचाव से गर्म कपडे उपयोग कर रहे है।
मौसम विभाग की माने तो आगामी एक सप्ताह तक इसी तरह ठंड का असर बना रहेगा।