केवलारी – समीपस्थ ग्राम पंचायत बगलई के ग्राम कोहका में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई युवक को पत्थरों से बांधकर नाले में फेंक दिया गया था प्राप्त जानकारी के अनुसार बगलई निवासी बीरबल उर्फ दलवीर पिता मस्तराम कुवैती उम्र 20 वर्ष पिछले 2 दिन से घर से गायब था जिसकी पतासाजी उसके परिजन एवं गांव वाले कर रहे थे जो कि आज संदिग्ध हालत में कोहका ग्राम के अर्जुन नाला में पत्थरों से बंधा हुआ शव के रूप में मिला। पुलिस थाना केवलारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की मां एवं युवक के भाई द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस महकमा लगातार युवक के तलाश स्थानीय ग्राम वासियों के साथ मिलकर कर रहा था पुलिस ने बताया कि युवक अपने दो साथियों के साथ 1 तारीख को समीपस्थ ग्राम कोहका में कच्ची शराब पीने गया था जहां उसको जानकारी मिली कि आबकारी विभाग की गाड़ी में अधिकारी छापा मारने आ रहे है तो सारे युवक वहां से भागे और खेतों की तरफ चले गये। भागते हुए दलवीर कुवैती खेतों की तरफ चला गया जहां मक्के की फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत मालिक ने अवैध रूप से हाईटेंशन लाइन से करंट बिछा कर रखा था करंट लगने से उस युवक की वही मौत हो गई संभवत साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से खेत मालिकों द्वारा उक्त युवक की लाश को अर्जुन नाला में जी आई तार से वजनदार पत्थर बांध कर फेक दिया गया होगा। युवक के शरीर में बिजली करंट के जलने जैसे निशान गला सीना पेट एवं दोनों भुजाओ में पाए गए हैं। शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु केवलारी अस्पताल भेजा गया। जांच पर प्रथम दृष्टया धारा 304 , 201 भारतीय दंड विधान का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है जिस की विवेचना जा रही है ! आपको बता दे की क्षेत्र के लोगों का कहना है की कौहका निवासी विजय तिवारी के खेत में जंगली जानवारों से मक्के की फसल बचाने के लिये अपने खेत में करेंट लगाया जा रहा था तो उसी खेत के में करेंट लगने से मृतक की मर्त्यु हुई है जो की जांच का विषय है !
इनका कहना है
काशीराम कुरबेती एस डी ओ पी केवलारी
उक्त युवक की लाश पुलिस जांच जारी है अवैध रूप से खेत करेंट लगाने वाले खेत मलिक पर उचित कार्यवाही की जायेगी.