सिवनी । प्रधानमंत्री किसान सम्मानि निधि के अंतर्गत पात्र किसानों की पोर्टल में प्रविष्ट के काम मे लापरवाही बरतने पर जिले के 08 पटवारियों का सात – सात दिनों का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर ने सोमवार को दिये हैं। राजस्व अधिकारियों की बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर लापरवाही सामने आने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है।
इन पटवारियों का कटेगा वेतन :
बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र किसानों की पोर्टल में प्रविष्टि की तहसीलवार समीक्षा की।
इसमें अपेक्षाकृत प्रगति न होने पर केवलारी तहसील में सबसे कम प्रगति वाले पटवारी रवींद्र कुमार उईके, संतोष सोनी, घंसौर तहसील के नानक राम धामघाये, पन्ना लाल धुर्वे, सिवनी तहसील के पुरुषोत्तम व धीरज उईके, लखनादौन तहसील के पटवारी अभिषेक चौबे व नीरज त्रिवेदी के 7-7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं।